Dogecoin क्या है? यह कैसे काम करता है?

D ogecoin को एक तरह से नकली bitcoin की तरह बनाया गया था जोकि आज सबसे बड़े crypto currencies मे से एक है। इससे मज़ाक ही launch किया गया था, तब किसी को पता नहीं था की यह इतना प्रसिद्ध हो जाएगा। यह Tesla के CEO Elon musk द्वारा लॉंच किया गया था। 

यह आज उनही crypto currencies की तरह है जो पहले net पर राज किया करते थे ।

आइए Dogecoin के बारे मे और जानते है .....






इस्स article मे आप जानेंगे:-

  • Dogecoin क्या है ?

  • Dogecoin किस लिए काम आता है ?

  • Dogecoin कहा से आया?

  • Dogecoin कैसे खरीदे?

  • Dogecoin पर invest करना सही है ?


Dogecoin क्या है ? 

Dogecoin उनही crypto currencies मे से एक है जैसे bitcoin, etherium आदि। यह दुनिया मे काफी प्रसिद्ध हो रहा है क्योकि इसकी गिनती दुनिया के सबसे अछे currencies मे की जाती है। जैसा की bitcoin को crypto world मे प्रॉब्लेम्स को सुलझाने के लिए बनाया गया था वैसे इसको बिगाड़ने के लिए। जी, हाँ इससे मज़ाक ही मे बनाया गया था मगर किसी को पता नहीं था की ये इतना प्रसिद्ध हो जाएगा। 




Dogecoin को सच मे bitcoin का मज़ाक करने के लिए बनाया गया था । इसका मकसाद एक ऐसे डिजिटल संपत्ति का मज़ाक उड़ना था जिसको खरीदना उसस समय मूर्खता माना जाता था।




इससे मनाने वाले का नाम  Jackson Palmer and Billy Markusहै जोकि software engineer थे । इसका निर्माण 2013 मे हुआ था । आपको जान कर हैरानी होगी की यह सिर्फ 2 घंटे मे बनाया गया था।  

doge जोकि एक कुत्ता है इसके कई memes भी है ये इंग्लिश बोलता है इसी पर अधररित है इसका नाम। 

इसका मकसद एक ऐसे डिजिटल संपत्ति को चिढ़ाना था जिसके जरीये लोगो से दुर्लभ संपत्ति कहकर  करोरों रुपे लिए जा सकते है । ऐसा नहीं है की सिर्फ लिए ही जाते है users को प्रॉफ़िट भी होता है मगर उससे ज्यादा प्रॉफ़िट उनके owners को होता है । 

मजाक उड़ते उड़ते यह इतना famous हुआ की एक अलग crypto करेंसी के तौर पर इसकी अभी तक की कीमत 19 billion डॉलर के करीब पाहुच गया है। 

आप सोच सकते है इस करेंसी की भी trading Robinhood पे होती है। 

एक कुत्ता भी सोच रहा होगा की मेरे नाम के सिक्के की कितनी किमात हो गयी है । यह एक अजूबे की तरह ही है की सिर्फ मज़ाक मे बनाए गए इस मुद्रा ने ऐसे पाव पसरा की लोग देखते रेह गए।

Dogecoin किस काम आता है ?

यह जैसा की आप पहले से जानते है , ये एक currency है इससी लिए इसका प्प्रयोग ठीक उससी तरह किया जाता है जैसे bitcoin या अन्य किसी cryptocurrency का।

 आप इससे हर वो छेज कर सकत है जो आप bitcoin से कर सकते है, जैसे की लें दें करके इसकी कीमत बधाई जा सकती है और इससे आप समान भी करीद सकते है ये एक अच्छा विकल्प होगा। जैसे आप पैसा देते है ठीक उससी जगह आप dogecoin भी दे सकते है । आप इसका इस्तेमाल बिना बैंक के कर सकते है । डॉगकोइन कंप्यूटर के एक विकेन्द्रीकृत नेटवर्क पर काम करता है जो खाता बही का प्रयोग करता है जिसे blockchain कहते है । यह एक तरह की पर्ची या कह सकते है रसीद होती है जिसके जरिये कोई computer लेन देन करते समय record करता है उसस रेकॉर्ड को उसस blockchain पर प्रस्तुत करता है।

 यदि आप bitcoin के बारे मे नहीं जानते तो हमारा article पढ़ सकते है उसमे हमने अछे  से crypto currency के बारे मे बताया है ... पड़ने के लिए यहा क्लिक करे.. ..



Dogecoin कहा से आता है ?


जैसे की और भी crypto currencies को  mine किया जाता है वैसे हि आप कह सकते है Dogecoin को भी mining द्वारा ही प्राप्ता किया जाता है, हम इसकी mining ऐसे कम्प्युटर पे करते जो उसको चला सके मतलब कई networks को केन्द्रित कर ऐसे कोपुटर का प्रयाओग किया जाता है जो Dogecoin को support करे। 

हा ये हर कम्प्युटर पे नहीं किया जा सकता इसके लिए आपको एक हाइ लेवेल कम्प्युटर की अवसकता होगी। 

कई कम्प्युटर मिलकर एक हाइ लेवेल कैलक्युलेशन करते है जिससे ये generate किया जाता है ।


Dogecoin की मीनिंग करने की कोई सीमा नहीं है। 2022 ये कुलल 132.7 बिल्यन dollars थे , जाइसकी ये हर मिनट बनते ही रहते थे । इसकी मीनिंग अनंत रूप से की जाती है जिसका कोई अंत ही नहीं है। 

जाइसकी ये हर समय बनती रहती है , हम इसका लेन देन हर समय बड़ी आसानी से कर सकते है । और इससे हर समय समान भी खरीदा जा सकता है ।

 आसान भस मे कहे तो यह एक ऐसी मुद्रा है जो लोगो द्वारा mining के जरिये बनाई जाती जिसकी बनाने की कोई सीमा नहीं है। तभी तो यह 2022 मे भी खूब लोकप्रिय है। 

Dogecoin को कैसे खरीदा जा सकता है?

इंटरनेट पर तो वैसे कई sites है जाहा से आप dogecoins खरीद सकते है । यह पूरी तरह आप पर निर्भर है की आप किस लिए Dogecoin खरीद रहे है उससी हिसाब से आप विकल्प चुन सकते है :-


जैसे मान लीजिये आप सिर्फ दिखावा या फिर try करने के लिए खरीद रहे है तो इंटरनेट पर robinhood जैसे ब्रोकरगे से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते है। यह उतना ही आसान है जितना इसी अन्य cryptocurrency को खरीदना। हा इसकी बिलकुल वही प्रक्रिया होती है जिसके जरिये आप bitcoin जैसे cryptocurrency खरीदते है बस site दूसरी है।


और यदि आप इससे सच मे इस्तेमाल करने के लिए खरीदना चाहते है तो आप coinbase जैसे विकल्प चुन सकते है कोइनबसे से आप dogecoin को बदलबदली कर सकते है। यह आपको पूरी स्वतन्त्रता के साथ देगेकोइन को खर्च या किसी चीज़ की ख़रीदारी करने का मौका देता है । 


जाइसकी की हम अन्य cryptocurrency को सुरकछित वैलट मे रखते है वैसे ही इसे भी वैलट का प्रयोग करके सुररकछित रखा जा सकता है। वैलट मे रखने से आपका पैसा safe रेहता है और आप चाहे तो अलग से कवच भी लगा सकते है ।ताकि currency hack या चोरी न हो । 

क्या डॉगकोइन एक अच्छा निवेश है?

ज़्यादातर coins की तरह यह टाई नहीं है की इससे आपको लाभ होगा या नुकसान यह एक स्थिर currency नहीं है इससी लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता की इससे आपको फायदा ही होगा॥

क्योकि यह पूरी तरह निर्भर है users पर, अगर यह currency ज्यादा बिकता है तो ज्यादा फायदा होग नहीं तो नहीं होगा । आसान भस मे कहे तो इसका मतलब इसकी पूरी कीमत इस्स बात पर निर्भर करती है की लोग इससे कितना खरीद रहे है। या फिर वो कितने मे खरीदना चाहते है , अगर वो इसके लिए अछि किमात देते है तो जाहीर सी बात है आपका फायदा ही होगा और अगर वो नहीं खरीदते या अछि कीमत नहीं देते तो आपका नुकसान होगा। इसकी कीमत खुद users ही तय कर सकते है जो की एक बहुत अलग बनाता है इसी अन्य cryptocurrencies से ।

इससी लिए बड़े बड़े निवेश करने वाले लोग crypto मे निवेश करनेके लिए माना करते है । और वो खुद भी नहीं करते । 

इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आपके लिए dogecoin अच्छा नहीं है, इसका मतलब है की इसकी कीमत समय के साथ घटती बढ़ती रहती है। तो किसी को नहीं पता की आपका कब फायदा होगा और कब भारी नुकसान.....

 

आखिरी विचार॥

Dogecoin मे निवेश करना कोई गलत बात नहीं होगी तबतक जबतक की उसका कीमत स्थिर न हो , यदि अपने इन्वेस्ट किया तो आप भी नहीं बता सकते की आपका पैसा कब डूबेगा । असली सट्टेबाज इसमे निवेस कर सकते है। क्योकि उनके पास बहुत ज्यादा अनुभव होता है। इनहि की वजह से तो आज Dogecoin इतना बड़ा हो गया है। 

असल बात यह है की आप बिना किसी चीज़ के खतरे को महसूस किए बिना क उसके साथ नहीं जा सकते ।

निवेश करते समय सभी जोखिम की एक बार जांच कर लेनी चाहिए। 


NOTE:-This article is not written under any guidance of any expert individual. This article is written in simple and basic language for people who are new in this topic.


Writer

Priyanshu Singh.


और पढे :-

Crypto currecy क्या है?

Website पर cookies क्या होती है?

भारत मे Blogging कैसे करे?

भारत मे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके।