Blockchain क्या है, यह कैसे काम करता है? 

हम इस ब्लॉग मे पूरी जानकारी लेंगे की यह क्या है, यह कैसे काम करता है, किसने इसे बनाया है, आदि। ऐसे कई सवाल आपके मान मे होंगे। पूरी जानकारी लेने के लिए यही आर्टिक्ल पूरा पढे आज आप इस विषय मे आसान तरीके से जानकारी लेंगे .....



इस ब्लॉग मे हम जानेंगे:-

  • Blockchain किसे कहते है? 

  • Ledger किसे कहते है?

  • Blockchain किसने बनाया था?

  • क्यूँ हमें Blockchain के बारे में जानना चाहिए?

  • Blockchain कितना Secure है?

  • Internet Technology vs Blockchain Technology

  • Blockchain Technology के पीछे की Technology

  • हमें blockchain technology की क्यूँ जरुरत हैं?


Blockchain क्या होता है?

आज कल bitcoin भी बहुत सुर्ख़ियो मे है और शायद इसने अपने सारे पैर फैला लिए है, आखिर हो भी क्यो न इसने लोगो का दिल्ल जीत लिया है लोग इसके पीछे लगे रहते है क्योकि इसका दाम daily बढ़ता ही जा रहा है। क्या आप जानते है Bitcoin या cryptocurrency क्या होती है अगर नहीं तो हमारे इस blog को पढे:-


Cryptocurrency किसे कहते है? 


 मान लीजिये आपके पास एक ऐसे फ़ाइल है जिसमे पैसे या किसी भी currency(जैसे Bitcoin) का transaction data है, मतलब उसस currency के लेन देन का data इस डाटा यानि फ़ाइल मे आपके पूरे लेन देन का record रेहता है जो अपने बीते समय मे किया है।

और दो लोग है जो कि आपके लेन देन देख कर यह तय करते है की वो currency बिकने या खरीदने लायक है या नहीं। और अगर है तो वह आपको तुरंत एक notification भेजते है जिससे आपको पता चल जाता है। इसी पूरे process को Blockchain कहा जाता है। 

लेकिन यह प्रक्रिया तभी पूरा होता है जब दोनों लोगो (accountant) के द्वारा check किया जाता है।  

इसी काम को करने के लिए इसे programme किया गया है की यह पूरे record को सुरकछित रखने के लिए या आप कह सकते है record करने के लिए॥ प्रत्येक transaction डाटा को "block" कहा जाता है। यह हर वक्त बिना रुके डाटा को record करते रहते है। और accountant को भेजते रहते है। 


(किसी भी लेन देन के transaction फ़ाइल या data आपके computer मे है ,यहाँ  कम्प्युटर को हम ledger कहते है। यानि की जो data को रखता है उससे ledger कहते।)